बीजेपी नेता काजू श्रीवास्तव ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की,पीएम को लिखा पत्र


बस्ती:-10 अगस्त को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा, मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा जनसंख्या भारत के विकास में कहीं ना कहीं बहुत बड़ा रोड़ा है ,भारत में प्रतिदिन करीब सत्तर हजार और 1 मिनट में औसतन 51 बच्चे जन्म लेते हैं, इससे देश की आबादी की रफ्तार समझी जा सकती है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 15 अगस्त को लाल किले पर अपने संबोधन में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और उस पर आ रही चुनौतियों की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट कराया था,उसके बाद कई लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं निकला, ऐसे में देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना अत्यंत ही आवश्यक हो गया है 1976 में संविधान में हुये 42वें संशोधन के जरिए जो कि 3 फरवरी 1977 को लागू हुआ, सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन पर कानून बनाने के लिए केंद्र और राज्यो को अधिकृत किया गया है लेकिन सरकार ने आज तक इस पर कानून नहीं बनाया संविधान समीक्षा आयोग ने 2002 में केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की सिफारिश की गई इसे भी 18 साल बीत गए लेकिन कानून नहीं बन पाया। भारत में दुनिया का मात्र दो फीसदी जमीन बचा हुआ है पीने योग्य पानी मात्र चार फीसदी है जबकि जनसंख्या 20 फीसदी है, ऐसे में आने वाले दिन में संकट गहराता दिख रहा है अगर हम अभी से नहीं सतर्क होंगे तो भविष्य में इसके भयानक परिणाम देखने को मिलेंगे, उम्मीद है कि इस 15 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री जी जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में चर्चा करेंगे और इसे लागू करने की क्या कार्य योजना है यह भी जनता को बताएंगे। इसी क्रम में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर इस कानून को जल्द से जल्द लाने की मांग किया।