लखनऊ, कक्षा 4की छात्रा जैनब ख़ान ने तीन माह में कुरान पाक मुकम्मल किया, मिली बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं, प्रसिद्ध गायिका शहनाज ख़ान की बेटी है जैनब
लखनऊ: जैनब ख़ान यह नाम है कक्षा 4 की होनहार छात्रा की,जिसने शिक्षा के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक उपलब्धिया बेहद कम उम्र में हासिल की हैं वहीं उन्होंने सिर्फ 3 माह के अंदर कुरान पाक मुकम्मल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है । जैनब ने न सिर्फ 3 माह के अंदर कुरान पाक मुकम्मल किया बल्कि उन्हो…