बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज

 बस्ती, तबादलो के क्रम में यूपी सरकार ने इस बार कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है इसी क्रम में श्री आर के भारद्वाज आईपीएस को बस्ती मंडल का डीआईजी बना कर भेजा है उनके स्थान पर रहे आईजी राजेश मोदक आईजी सीबीसीआईडी मुख्यालय बनाए गए है

ज्ञात हो श्री रामकृष्ण भारद्वाज 2005 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। राम कृष्ण भारद्वाज मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी की है। पुलिस में उनकी शुरुआत दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर हुई और वह तीन साल तक एसीपी रहे। आईपीएस में सेलेक्शन के बाद वह लखीमपुर, गौतमबुद्ध नगर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी,एसपी जीआरपी एसपी सुरक्षा व अन्य जगहों पर एसपी व एसएसपी के पद पर तैनात रहे हैं  डीजीपी ऑफिस में डीआईजी फिर
डीआईजी एस आई टी,मिर्जापुर में  डीआईजी विंध्यााचल और अब बस्ती मंडल के डीआईजी के तौर पर पोस्ट हुए है

श्री भारद्वाज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से जन्तु विज्ञान से मास्टर आफ साइंस की उपाधि ग्रहण की है।  
यूएस ट्रेंनिंग एकेडमी मायोक नार्थ कारोलिना (यूएसए) से एटीए पोस्ट ब्लास्ट इनवेस्टीगेशन कोर्स, नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद एण्ड चार्ल्स स्टूर्ट यूनिवर्सिटी मेलबार्न आस्ट्रेलिया से मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-3 एवं नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राईटस कार्डिनेशन सेन्टर हांगकांग से इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी इनफोर्समेन्ट वर्कशाप किया गया है।इसके अलावा वर्ष 2012 में वेस्ट इलेक्ट्राल प्रेक्टिस के लिये नेशनल अवार्ड व वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ सेवा मेडल प्रदान किया गया जा चुका