दिल की आवाज़ सुनती आ रही है लेखनी मेरी -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


हमें ज़रूरत नहीं किसी अस्त्र और शस्त्र की !! 


मेरी लेखनी की धार बहुत ही तेज है प्यारे !!


*************************


मैं अपनी लेखनी से कभी कोई सौदा नहीं करता ! 


दिल की आवाज़ सुनती आ रही है लेखनी मेरी !!


*************************


मेरी लेखनी ने ही मुझको इस मुकाम पर पहुंचाया है ! 


शहर के बड़े सेठ साहूकार इज़्ज़त से नाम लेते हैं !! 


*************************


ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से अब तक बचे हुए हैं हम ! 


लेखनी से अपने दिल की आवाज़ बाहर निकाल देता हूं प्यारे !! 


*************************


ऐसे लोगों के ज़मीर और जज़्बात का ज़िक्र मैं क्या करूं ! 


जो अपनी लेखनी को गिरवी रख देते हैं मुंह मांगी रकम पाकर !!


*************************


लेखनी का किरदार कुछ इस तरह फैला है दुनिया में ! 


तकनीकी दुनिया में भी किताबों से रिश्ता कायम है !! 


*************************


लेखनी की पूजा करता आ रहा हूं बचपन से ! 


मेरी पूजा फलित हुई है इसमें कोई शक नहीं !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image