बस्ती। समाजवादी चिन्तक, मार्ग दर्शक एवं पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी को उनकी आठवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने वृजभूषण तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि छात्र जीवन से ही वे प्रखर समाजवादी थे। डा. राम मनोहर लोहिया का उन्हें विशेष स्नेह था।
कहा कि अनेक कठिन समय में वृजभूषण तिवारी ने पार्टी को सही दिशा दिया। सहजता उनकी पूंजी थे। नेताजी मुलायम सिंह यादव जहां उन्हें विशेष सम्मान देते थे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदैव उन्हें गुरू तुल्य आदर दिया। एक सांसद केे साथ ही वे प्रमुख विचारक थे। उनके राजनीतिक जीवन में आम आदमी के हितांे को लेकर सदैव बेचैनी थे किन्तु अहंकार तो उन्हें छू भी नहीं गया था।
दुबौलिया विकासखंड के डेईडीहा स्थित कार्यालय पर स्व0 वृजभूषण तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सार्थक, समर्थ , राहुल सिंह , अमित सिंह , गौरव ,मानवेन्द्र रामसहाय यादव, शिखर, शिव कुमार , विकास आदि शामिल रहे।
सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने वृजभूषण तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की