बस्ती । कोरोना संकट काल में कोई परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र का सहयोग अभियान रविवार को भी जारी रहा। बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुटहना, पटखौली, महुडर, और स्टेट बैंक के गली में जरूरतमंदों में खाद्यान्न वितरण करते हुए सपा नेता वृजेश मिश्र ने आश्वस्त किया कि जितना संभव हो सकेगा सहयोग का सिलसिला जारी रखा जायेगा।
खाद्यान्न वितरण में रविशंकर शुक्ला, रामकुमार यादव, कन्हैया चौधरी, अनिल चौधरी आदि ने सहयोग किया।