ग़ाज़ियाबाद । नेहरु युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के बीच प्रधानमंत्री जी आह्वान पर टीका उत्सव के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा घर घर जाकर कोविड के टीकाकरण के लिए जागरुक करते हुए समझाया गया कि टीकाकरण सुरक्षित एवं प्रभावी है अतः हमें अफवाहों से दूर रहकर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए जागरूक करना चाहिए। जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ टीके का इजाद किया गया जिसे आज हमारे देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा लगवाया जा चुका है जिससे यह साबित होता है कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है । वरिष्ठ लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वह अधिक से अधिक लोगो को कोविड का टीका लगवाने के प्रति जागरूक करे एवं अगर कोई तैयार है तो उसे वैक्सिनेशन सेंटर तक ले जाकर टीकाकरण पूर्ण भी कराये। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भानू, रेणु, मोनू, गौरव, तालिब, कैफ, प्राची, मोनिका, शिवम, सनोवर द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य निरन्तर जारी है।