मधुमास का असर दिख रहा है सभी के तन-मन में !
आओ मधुमास का उत्सव मनाते हैं हम तुम मिलकर !!
*************************
बहुत दिनों से वादा था मधुमास में मिलने का !
अब आ भी जाओ तड़प मिलने की भारी है !!
*************************
मधुमास में एक नई कहानी लिख देना यारों !
ज़िंदगी में मधुमास का भी अहम किरदार है !!
*************************
आए हो तो एक रात ठहर क्यों नहीं जाते!
मधुमास की चांदनी का रंग देखो तो सही !!
*************************
बड़ा इंतज़ार था तुमको मधुमास के आने का !
अब जब मधुमास आ गया तो तुम गायब हो !!
*************************
चलो तन-मन का जोश दुनिया को दिखा दें हम !
मधुमास के रंगो में अपना एक रंग मिला दें हम !!
*************************
तुम्हारी प्रेमिका के चेहरे पर अब वह रौनक नहीं दिखती !
लगता है उसे भी इंतज़ार रहता है मधुमास के आने का !!
*************************
अपनी कहानी में एक किरदार मेरा भी लिख लेना !
मधुमास की चांदनी में गुल खिला कर दिखा देंगे तुमको !!
******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !