खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित


 इस बार रेल बजट में बस्ती मंडल की सबसे बड़ी परियोजना  खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन बिछाने के लिए धन मिलने वाला है। जिससे लोगों की उम्मीद बढ़ गईं है। इस  परियोजना का सर्वे कर डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है।धन मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  
खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन में 93 गांवों की जमीनें आएंगी।  बहराइच से खलीलाबाद के बीच 240 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी पिछले वित्तीय वर्ष में मिल चुकी है। ब्रॉड गेज नई लाइन बिछने से बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले के लोगों को अच्छी खासी सुविधा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस परियोजना की लागत 4940 करोड़ है और वर्ष 2025 तक इसे पूरा करके ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है यह नई रेल लाइन पांच जिलों से होकर गुजरेगी। इसके दायरे में  पड़ने वाली जमीनों के मालिकों को मुआवजा देकर जमीन कब्जे लेने की प्रक्रिया शुरू की  जाएगी। खलीलाबाद, मेंहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती, भिनगा, बहराइच स्टेशन बनेंगे।


Popular posts
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
दिल्ली:- 12 साल के लड़के ने 18 साल की लड़की को किया गर्भवती, अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर लड़की ने किया खुलासा
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image