प्रिण्ट मीडिया ही पत्रकारिता की रीढ़ है,प्रिण्ट मीडिया सदा था सदा ही रहेगा – पुलिस महानिरीक्षक बस्ती

 

बस्ती,  मंडल मुख्यालय से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक राष्ट्र कौशल के 7 वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा चाहे जितना परिवर्तन आये हमे जेहन रखना होगा कि प्रिण्ट मीडिया ही पत्रकारिता की रीढ़ है। प्रिण्ट मीडिया में चिंतन मनन के 24 घण्टे बाद खबरें प्रकाशित होती हैं जबकि डिजिटल मीडिया में त्वरित खबरे आ जाती हैं, चिंतन, मनन इसके बाद होता है। 

वे जीआईसी के सामने स्थित एक होटल के सभागार में अखबार के स्थापना दिवस समारोह में ‘डिजिटल मीडिया के सामने चुनौतियां’ विषय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि डिजिटल माध्यमों में खबरों की प्रमाणिकता, सत्यता जैसी कोई बात ही नही है। उन्होने कहा झूठ ज्यादा देर तक जीवित नही रहता। पत्रकारों का आवाह्न करते कहा कि उन्हे सकारात्मक सेदशों, समाचारों और लेखों से समाज को बदलने की कोशिश करनी वाहिये। आर्थिक समृद्धि तो आ रही है लेकिन वैचारिक दरिद्रता साफ देखी जा सकती है। इससे पूर्व मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरूआत किया।

अखबार के प्रबंधन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पण्डित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान के छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीतों से समां बांध दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा समूची व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिये पुलिस और पत्रकारों कर समन्वय जरूरी है। पुलिस का सबसे पहला सहयोगी पत्रकार होता है। उन्होने कहा ्रिपण्ट मीढिया पर कम डिजिटल मीडिया पर सवाल ज्यादा उठते हैं। गलत चीजों को समाज में जाने से रोकना होगा और अच्छी चीजों का अधिक विस्तार करना होगा। मीडिया को चाहिये कि वह अव्यवस्था के साथ साथ व्यवस्था भी उजागर करे। समारोह को सहयो सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी, एसके सिंह, एचपी चौहान, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। विषय प्रवर्तन वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार कौशल किशोर श्रीवास्तव व अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेशचन्द्र पाण्डेय व संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने की।

इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही जिला कृषि अधिकारी डा. संजेश कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द प्रसाद गुप्ता, धीरसेन निषाद, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह, चकबन्दी अधिकारी पवन कुमार सिंह, एआरएम रोडवेज आरपी सिंह, स. अभियंता सत्यप्रकाश सिंह, एसबीआई मैनेजर यशबीर कुमार, प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार राय, एलआईयू इंसपेक्टर आलोक सिंह, थानाध्यक्ष डीके सरोज, टीएसआई कामेश्वर सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार गौतम, महिला सब इंसपेक्टर किरन भास्कर, संतोष तिवारी, पुनीत दत्त ओझा, प्रमोद ओझा, डा. वी.के वर्मा, रजनीश त्रिपाठी, धनंजय श्रीवास्तव, राजेश शंकर मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोउ कुमार उपाध्याय, जेबी सिंह, जेपी तिवारी, कुंवर शशि प्रकाश सहित दर्जनों खास लोगों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।ओर अन्त में संपादक आशुतोष नारायण मिश्र

ने सभी आगन्तुकों के प्रति अभार व्यक्त किया।

Popular posts
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
बस्ती:-सौम्याअग्रवाल आईएएस,बस्ती की नई जिलाधिकारी बनी, जानिए उनकी सफलता की कहानी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image