भला मैं कैसे कहूं कि तुम्हारी उम्र बड़ी लंबी है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 


धुआं ही धुआं दिख रहा है शहर के कौन - कोने में ! 

तुम्हीं बताओ मैं कैसे कहूं सब अच्छा है शहर में तेरे !! 

*************************

जला है आशियाना तेरा तो धुआं भी निकला होगा ! 

काम अच्छा हो या बुरा मगर कोई कारण तो होता है !! 

*************************

तुम्हें कैसे बताऊं बहुत सर्द मौसम है बाहर धुआं ही धुआं है ! 

सफ़र तो भूल जाओ घर के अंदर भी जान बचाना मुश्किल है !! 

*************************

ज़िंदगी गुजार रहे हो तुम धुआं भरे प्रदूषण में ! 

भला मैं कैसे कहूं कि तुम्हारी उम्र बड़ी लंबी है !! 

*************************

हमने उनसे पूछा था कहिए ज़िंदगी कैसी है ! 

वे बोले ज़िंदगी में धुआं ही धुआं है हर तरफ !! 

*************************

लकड़ी में यदि आग लगाओगे तो धुआं तो दिखेगा ही ! 

तुम क्या सोचते हो बिना धुआं के लकड़ी जल जाएगी !! 

***************** तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image