बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के संचालन समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया,कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, उप प्राचार्य डायट कृपा शंकर वर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामचंद्र यादव, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नीलम सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संचालन समिति के साथ की बैठक,दिया आवश्यक निर्देश