सांसद हरीश द्विवेदी ने अज्जू हिंदुस्तानी के परिजनों को एक लाख की मदद की,बच्चे का केंद्रीय विद्यालय मे प्रवेश दिलाने का वादा किया


बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने हिंदू युवा वाहिनी के दिवंगत जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी के परिवार वालों से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान सांसद ने जिला प्रभारी के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।



मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अज्जू हिंदुस्तानी एक निर्भीक समाजसेवी थे। उनका निधन बस्ती वासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। वह समाज सेवा के जुनून के चलते कभी अपने रोजगार एवं परिवार के भरण पोषण की चिंता नहीं किए। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति से मैं परिचित हूं। ऐसे में उनके परिवार को हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है। अतः हमने उनके परिजनों से मुलाकात करके हमसे जो भी हो सका वह सहयोग किया हूं। साथ ही उनके बच्चे का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय बस्ती में कराए जाने का निर्णय लिया हूं। इसके अलावा भविष्य में उस परिवार को जो भी जरूरत होगी उसे हम अपना परिवार समझकर यथाशक्ति पूरा करने का प्रयास करेंगे। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि सरकार के द्वारा भी हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी जी के परिजनों को उचित सहायता प्राप्त हो।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image