नाज़ है दुनिया को कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


मित्रता दिवस पर बधाई दें तो आख़िर किस को ! 


यहाँ तो मित्र भी मौका पाकर शत्रु बन जाते हैं !! 


*************************


नाज़ है दुनिया को कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर ! 


फिर क्यों अपनी मित्रता में हम प्रगाढ़ हो पाते नहीं !! 


*************************


तुमसे मित्रता करके भी हमने देख लिया है ! 


रही शत्रुता की इसका तो सवाल ही नहीं !! 


*************************


मैं जानता हूं ज़माना रंग बदलने में गिरगिट का बाप है मगर ! 


किसी के मित्र बनकर दुनिया को वफ़ादारी सिखा क्यों नहीं देते !! 


*************************


मित्र धर्म का निर्वहन करके देखो तो कितना सुकून मिलता है ! 


केवल मित्रों की संख्या बढ़ा लेने से भला नहीं होगा तुम्हारा !! 


*************************


आज तो हैसियत देखकर लोग मित्रता का आमंत्रण करते हैं ! 


वह ज़माना और था जब लोग दिल की सुना करते थे !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image