रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन एवं इनर व्हील क्लब बस्ती मिड टाउन के संयुक्त तत्ववधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर *एक शाम कारगिल योद्धाओं के नाम* ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें कारगिल के युद्ध में सम्मिलित जवानों ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि 3 मई से 26 जुलाई 1999 तक चलने वाले 2 महीने तीन सप्ताह दो दिन तक चलने वाले इस युद्ध में किस तरह से विषम परिस्थितियों में भी वहां मौजूद जवान डट कर लड़ते रहे और विजय हासिल की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ता रहे आर्मी के अधिकारी एवं जवान जिसमें बी पी यादव, एस सी त्रिपाठी, प्रमोद कुमार मिश्रा, तेज बहादुर सिंह, अवधेश यादव, दुर्गा प्रसाद मौर्या, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रेम सिंह एवं। इन सभी योद्धाओं को रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब ने सम्मानित किया एवं इनका प्रशस्ति पत्र एवं दीवाल घड़ी डाक के द्वारा भेजने को कहा।
साथ ही रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रोटरी द्वारा कारगिल में शहीद हुए जवानों के श्रद्धांजलि में कारगिल शौर्य स्तंभ का निर्माण किया गया जिसका संरक्षण रोटरी क्लब करती आ रही है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ अश्वनी सिंह ने बताया कि रोटरी किस तरह समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है चाहे वो स्वस्थ सेवा हो या अन्य प्रकार की मदद जो रोटरी कई दशकों से करती आ रही है। आर्मी कल्याण समिति के अध्यक्ष डी एन सिंह ने भी रोटरी के कार्यों की सराहना की। इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा निधि गुप्ता ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन करते हुए उनके प्रति अपना आभार ब्यक्त किया एवं उनके कार्यों एवं सेवाओं को अतुल्य बताया और कहा कि रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब की यह पहल सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने की एक कोशिश है। इस पूरे कार्य क्रम का संचालन रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने किया। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया और यह आश्वस्त किया कि जब कभी भी जरूरत हो सीमा पर शहीदि हुए या सीमा पर तैनात जवान के परिवार वालों की हर संभव मदद की जाएगी। इस वेबीनार में जुड़े रोटेरियन महेन्द्र कुमार सिंह, रोटेरियन अजित प्रताप सिंह, रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन ऋषभ राज, रोटेरियन विवेक वर्मा, रोटेरियन कुलदीप सिंह एवं तमाम लोगों ने अपनी बात रखी ।
इनर व्हील क्लब की ओर से , अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता, नीतू अरोड़ा व संगीता यादव ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में चन्दा दिदवानिया, शालिनी भनिरामका, साधना गोयल,
अनुराधा भाटिया, पुष्पा गुप्ता, पारूल टिबरेवाल, लक्ष्मी अरोरा, आशा अग्रवाल आदि सदस्य शामिल हुए
कार्यक्रम की गर्मजोशी को बढ़ाते हुए एक बच्ची ऋषि, संगीता यादव और अविनाश श्रीवास्तव ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता की मा राम जानकी गुप्ता ने एक शहीद के घरवालों की ब्यथा अवधि लोक गीत के माध्यम से सुना लोगो का दिल जीत लिया और आंखे नम कर दीं।