जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अन्तर्गत खनन प्रभावित 65 गाॅव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 417 कार्य होंगे:- डीएम


बस्ती 13 जुलाई 2020 सू०वि०, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अन्तर्गत खनन प्रभावित 65 गाॅव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 417 कार्य कराये जायेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस पर 154.30 लाख रूपये की लागत आयेगी। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत स्कूलों में ब्लैकबोर्ड, बालक एंव बालिका के लिए शौचालय एवं मूत्रालय हैण्डवास की सुविधा विद्यालय की सामान्य मरम्मत, कक्षा में टाइल्स, विद्युतीकरण, वायरिंग बल्ब एवं पंखे, फर्नीचर अतिरिक्त कक्षा कक्ष, किचन सेड, विद्यालय प्रांगण में इण्टरलाकिंग आदि कार्य कराया जायेंगा। 



       उन्होने बताया कि इन कार्यो के लिए प्रथम किस्त के रूप में 60 लाख रूपये निर्गत कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर कार्य प्रारम्भ भी कर दिया है। 


        जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शासन के मंशा के अनुरूप तहसील सदर एवं हरैया के खनन क्षेत्रोंं में ठेकेदारों से प्राप्त जिला खनन निधि की धनराशि से खनन क्षेत्र के आस-पास के गाॅव में वहाॅ के निवासियों की सुख सुविधा के लिए विकास कार्य कराया जाता है। इसके पूर्व खनन प्रभावित क्षेत्रों के 65 गाॅव में नेडा के माध्यम से प्रत्येक गाॅव में 05-05 सोलर लाईट कुल 46 लाख रूपये की लागत से लगायी गयी थी। 



          उन्होने बताया कि निकट भविष्य में जिला खनन निधि से अन्य विकास कार्य कराये जायेंगे, जिसके तहत सड़क एंव पुल, सिचाई के वैकल्पिक श्रोत, फल, उद्यान, कौशल विकास एवं पर्यावरण की सुरछा के लिए धन व्यय किया जायेंगा। उन्होने कहा कि इन गाॅव को माडल गाॅव के रूप में विकसित किया जायेंगा। 


 


 


-------------