दुखद खबर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी का निधन,कोरोना के ईलाज हेतु पीजीआई में थे भर्ती


हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी (अजय श्रीवास्तव) का निधन पीजीआई लखनऊ में हो गया है। 


            अज्जू हिंदुस्थानी 20 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पॉये जाने के बाद से ही संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में वेंटिलेटर पर थे। 46 वर्षीय अज्जू हिंदुस्थानी को स्व.विष्णु दत्त ओझा ने हिन्दू युवा वाहिनी से जोड़ा था। अपनी निष्ठा और योगी जी मे अगाध श्रद्धा के साथ अज्जू हिंदुस्थानी ने संगठन को बस्ती में नई धार दिया।     


सांगठनिक रूप से कुशल अज्जू ने स्व.ओझा के बाद संगठन को न केवल मजबूत बनाया बल्कि नया तेवर भी दिया। योगी जी के अति प्रिय रहे अज़्ज़ु हिंदुस्थानी का असमय निधन उनके परिवार के साथ ही संगठन की भी बड़ी क्षति मानी जा रही है। भजपा सहित तमाम राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि देते हुए अपूरणीय क्षति बताया है ।