शासन ने दिया सभी प्राइवेट अस्पतालों के स्टॉफ की स्वॉब सैम्पलिंग कराने का निर्देश,स्वास्थ्य विभाग की टीम इन अस्पतालों के स्टॉफ का सैम्पल लिया गया


बस्ती। प्राइवेट अस्पतालों के स्टॉफ में कोविड-19 का संक्रमण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वहां काम करने वाले स्टॉफ की स्वॉब सैम्पलिंग की कार्रवाई सोमवार से शुरू की है। शहर व उसके आस-पास के 12 अस्पतालों में अभियान चलाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन अस्पतालों में पहुंचकर स्टॉफ का सैम्पल ले रही है। सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


एसीएमओ व आईडीएसपी के नोडल आफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि कम्युनिटी में संक्रमण का पता लगाने व समय रहते कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग है। इस समय जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो गई हैं तथा वहां बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि वहां का स्टॉफ भी कोरोना से संक्रमित हो। यह स्थिति वहां आने वाले अन्य मरीजों के लिए ठीक नहीं होगी। 


शासन की ओर से सभी प्राइवेट अस्पतालों के स्टॉफ की स्वॉब सैम्पलिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में यह अभियान शुरू किया गया है। मोबाइल मेडिकल वैन की टीम तैयार कर अस्पतालों पर भेजी जा रही हैं। सोमवार देर शाम तक टीम ने चार अस्पतालों में सैम्पलिंग की कार्रवाई की। डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि राजकीय अस्पतालों में तैनात स्टॉफ की सैम्पलिंग का कार्य पहले से ही चल रहा है। अब आने वाले प्रवासियों की जांच के साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच तक अभियान का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अस्पताल स्टॉफ की जांच हो जाने से वहां आने वाले मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।


मलिन बस्तियों में चलाया गया जांच अभियान


एसीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर उस जगह पर नजर रखे हुए है, जहां संक्रमण फैलने की आशंका है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र की मलिन बस्ती नरहरिया व राजा मैदान में स्वॉब सैम्पलिंग कराई गई। यहां पर 55 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


---