पुलिस ने दो बिछड़े परिवारो को मिला कर मतभेद दूर किया


बस्ती 28 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में बिछड़े दो परिवारो को मिलाया गया | आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका 1.ज्योति पत्नी अनूप सा0 खेवासवारी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती हाल मुकाम पाकरडाड थाना लालगंज जनपद बस्ती 2. आलिया पत्नी अमजत अली सा0 मिल्तनगर गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु परिवार परामर्श के सदस्यो के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी परिवार परामर्श द्वारा विदा किया गया ।


*परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य*-


1. क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह ।


2. म0हे0का0 जयश्री यादव परिवार परामर्श केन्द्र ।


3. म0का0 कायनात बानो परिवार परामर्श केन्द्र ।


4. म0का0 पूजा पाठक महिला थाना जनपद बस्ती ।


5. काउंसलर श्री सी0पी0 श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र ।



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image