नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के तत्वाधान में "क्या आप बस्ती को जानते हैं ? बस्ती क्विज़" का डीएम ने किया शुभारम्भ, 26 से 30 जून तक भाग ले सकते हैं


बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के तत्वाधान में "क्या आप बस्ती को जानते हैं ? बस्ती क्विज़" का शुभारम्भ बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और संगठन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने किया. यह ऑनलाइन प्रतियोगिता 5 दिनों तक चलेगी 26 जून से 30 जून तक प्रतिभागी अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल से प्रतिभाग कर सकेंगे | सबसे कम समय में ज्यादा सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी सम्मानित किये जायेंगे | यह प्रतियोगिता सिर्फ बस्ती जिले से सम्बंधित सामान्य जागरूकता को लेकर है |


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बस्ती में सामान्य जन के अंदर बस्ती जिले के बारे में और ज्यादा जानकारियां हासिल करने हेतु उत्सुकता बढ़ेगी और लोग बस्ती के बारे में और भी अध्ययन करने का प्रयास करेंगे |


भावेष पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहले ऑफलाइन संपन्न कराने की योजना थी, परन्तु कोरोना महामारी की वजह से संभव नहीं था इसलिए हमने इस प्रतियोगिता की शुरुआत ऑनलाइन की है जो हर वर्ष इसी समय होती रहेगी | इसका उद्देश्य बच्चों से लेकर बड़ों तक में बस्ती के बारे में जागरूकता फैलाना है |


जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया कि bit.ly/bastiquiz लिंक के माध्यम से प्रतिभागी इस क्विज में हिस्सा ले सकेंगे, 30 जून सांय 5 बजे तक इस प्रतियोगिता का हिस्सा बना जा सकता है |


इस अवसर पर वैभव पाण्डेय, रितिकेश सहाय, आशुतोष श्रीवास्तव, आशीष कुमार, रत्नेश विश्वकर्मा, रतन जायसवाल, ओमकार चौधरी, राहुल पटेल, राम प्रताप सिंह, अभिषेक ओझा, अनुराग द्विवेदी, भगीरथ कुमार, देवेश श्रीवास्तव, सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।