कोरोना से लड़ाई में सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन का कायल हुआ नीति आयोग


आज के समय में जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है, ऐसे में भारत सरकार जनता की मदद के लिए बेहतरीन और कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही। इस वैश्विक महामारी के प्रकोप को मिटाने के लिए सरकार के साथ साथ आम लोग और सामाजिक संगठन भी पीछे नहीं हट रहे। इसी दिशा में एक ओर मील का पत्थर साबित करते हुए सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन और युनिचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 5100 डिस्पोजेबल मास्क, 10080 सैनिटरी नैपकिन और 5040 बेबी डायपर नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अमिताभ कांत को प्रदान किए। अमिताभ कांत ने सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा किए गए इस सामाजिक सेवा की सरहना करते हुए कोरोना से लडने में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लडने में बच्चों और महिलाओं की स्वछता एवं स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। कोरोना से लड़ाई में बाहरी सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से लडने में नीति आयोग और संगठन एक साथ मिलकर निर्णायक भूमिका अदा कर रहा है। इस खास मौके पर अनुज गोयल और जे पी शर्मा भी मौजूद रहे।