उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एडं सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन बस्ती मजदूर दिवस पर ज्ञापन दिया


दिनांक 1 मई 2020 अंतरराष्ट्रीय  मजदूर दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एडं सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन बस्ती ईकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्याय सचिव रंजीत श्रीवास्तव एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद फुजैल द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आपसी  दूरभाष सवांद किया गया तदुपरांत मेल के माध्यम से प्रतिलिपि श्रम सचिव एवं श्रमायुक्त को करते हुए  माननीय मुख्यमंत्री जी को  सर्वव्याप्त महामारी कोविड 19 के दौरान कामदार कर्मचारियों मजदूरों एवं समाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से निम्नलिखित 10 सूत्रीय मागं पत्र भेजा गया।                        1)कोविड 19 के दौरान किसी नियोक्ता द्वारा कर्मचारियों का कटनी छटनी ट्रांसफर या नौकरी से निकाला न जाये।


2) कोविड 19 लाकडाउन के दौरान सभी विक्रय प्रतिनिधि या श्रमिकों के सैलरी का पूरा भुगतान किया जाय।
3) कोविड 19 दौरान पारिवारिक सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे नियोक्ताओं को दण्डित किया जाय जो सरकारी निर्देशो को फर्जी तरीके से पेस करके अपने कर्मचारियों को फील्ड वर्क के लिए मजबूर कर रहे है।
4) सर्वव्याप्त महामारी के उपरांत भी नियोक्ता अपने कर्मचारियों की कटनी छटनी ट्रांसफर टरमिनेशन न करे।
5)उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम section 2(z) को संशोधित कर विक्रय प्रतिनिधियों को श्रमिक का दर्जा दिया जाये।
6)सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के लिए अलग से न्युनतम वेतन बोर्ड का गठनं किया जाय।
7) न्युनतम वेतनमान 21000 रुपया घोषित किया।
8) दवा प्रतिनिधियों के लिए 8 घंटे कार्य दिवस घोषित किया जाय।
9) दवा प्रतिनिधियों सरकारी अस्पतालों एवं विभिन्न चिक्तिसीय संस्थानो मे दवाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने का पूर्ण अधिकार दिया जाय।
10)1 मई मजदूर दिवस को सर्वजानिक अवकाश घोषित किया जाय।