बस्ती। पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्बेश राय मय फोर्स पीएससी के साथ दक्षिण दरवाजा,मंगलबाज़ार, करुवा बाबा,पाण्डेय बाजार,रेलवे स्टेशन रोड फ्लैग मार्च कर हार्न के माध्यम से लोगो से अपील किया कि लॉक डाउन का हर कोई शत प्रतिशत पालन करे अनावश्यक घर से बाहर ना निकले,
इसी तरह प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी इंचार्ज बांके लाल मय फोर्स पीएससी के साथ नारंग रोड़ घरसोहिया, बायपोखर, पचौरा,प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स चौराहा पर फ्लैग मार्च कर लोगो से लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की अपील की।