सीमेंट कंक्रीट मिक्सर में छिप कर घर जाने के प्रयास ने 18 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा


इंदौर: लॉकडाउन में अपने-अपने घर पहुंचने के लिए लोग कई तरह के जुगाड़ अपना रहे हैं. या यूं कहें कि किसी भी तरह हो लोग बस अपने आशियाने तक पहुंच जाना चाहते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब तस्वीर मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है. यहां सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर टैंक के अंदर बेठकर अपने गृहराज्य जाते 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. 


ये मजदूर महाराष्ट्र से सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर टैंक में भरकर लखनऊ जा रहे थे. इंदौर के पंथ पिपलई थाना सांवेर के पास चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान जब इस टैंक को चेक किया गया तो इसमें बड़ी तादाद में लोग बैठे मिले.


इंदौर ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर टैंक में बैठकर तकरीबन 18 लोग जा रहे थे. जिन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. डीएसपी ने कहा कि ये लोग महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे. अधिकारी ने कहा कि वाहन को सांवेर थाने पहुचा दिया गया है जबकि मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.