सभासद पूनम की ओर से प्रतिनिधि द्वारा कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई


बर्स्ती। सफाईकर्मी लॉक डाउन के समय में कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं जो अपनी जान पर खेलकर नगर पालिका के वार्डो में साफ सफाई कर रहे हैं। रविवार को वार्ड संख्या 13 महरीखांवा की सभासद पूनम शुक्ला के पति एवं प्रतिनिधि सचिन शुक्ल ने अपने आवास पर शारीरिक दूरी बनाये रखते हुये कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करने के साथ ही खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि भेंट किया। 


सचिन शुक्ल ने कहा कि लॉक डाउन में जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं नगर पालिका के स्वच्छताकर्मी पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इनके श्रम का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। सफाई नायक राजाराम और सफाईकर्मियों को जब सम्मान मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। सभासद पूनम शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के भय के चलते लोग परेशान हैं, ऐसे कठिन समय में वार्ड के जरूरतमंदों को यथा संभव सहयोग देने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा और अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सफाई इंसपेक्टर सोमकुमार के सहयोग की सराहना करते हुये कहा कि इसी एकजुटता से कोरोना समाप्त होगा।