सभासद पूनम की ओर से प्रतिनिधि द्वारा कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई


बर्स्ती। सफाईकर्मी लॉक डाउन के समय में कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं जो अपनी जान पर खेलकर नगर पालिका के वार्डो में साफ सफाई कर रहे हैं। रविवार को वार्ड संख्या 13 महरीखांवा की सभासद पूनम शुक्ला के पति एवं प्रतिनिधि सचिन शुक्ल ने अपने आवास पर शारीरिक दूरी बनाये रखते हुये कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करने के साथ ही खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि भेंट किया। 


सचिन शुक्ल ने कहा कि लॉक डाउन में जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं नगर पालिका के स्वच्छताकर्मी पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इनके श्रम का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। सफाई नायक राजाराम और सफाईकर्मियों को जब सम्मान मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। सभासद पूनम शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के भय के चलते लोग परेशान हैं, ऐसे कठिन समय में वार्ड के जरूरतमंदों को यथा संभव सहयोग देने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा और अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सफाई इंसपेक्टर सोमकुमार के सहयोग की सराहना करते हुये कहा कि इसी एकजुटता से कोरोना समाप्त होगा।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image