बस्ती। नर सेवा नारायण सेवा मुहिम के तहत बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने रोजाना की तरह आज पुनः अपने जनपदो की तरफ़ जा रहे राहगीरों को टोल प्लाज़ा पर भोजन वितरित किया गया। मंगलवार को सांसद के द्वारा टोल प्लाजा पर संचालित राहत सामग्री वितरण कैंप पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन भी आए।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए वे संकल्पबद्ध हैं। लॉकडाउन प्रारंभ होने के बाद से ही वे बस्ती जनपद के जरूरतमंदों की सेवा में लग गए। मूलतः बस्ती के हजारों ऐसे लोग जो रोजी रोटी कमाने के लिए देश के विभिन्न प्रान्तों में फंसे से उन्हें वहीं पर जरूरी सामानों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा था। कहा कि जनपद में निवास करने वाले जरूरतमंदों और बस्ती से गुजरने वाले राहगीरों के जिले के विभिन्न स्थानों पर भोजन का पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इसीक्रम में बुधवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने बडेवन व टोल प्लाजा पर राहगीरों को भोजन का पैकेट, पानी, जलपान, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन भी टोल प्लाजा पहुंचकर राहत सामग्री वितरण का जायजा लिया। सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, बृजभूषण पांडेय, आलोक, सत्येंद्र सिंह भोलू, भावेश पांडेय, वैभव पांडेय, राहुल पटेल, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, सत्येंद्र विश्वकर्मा, पिंटू तिवारी, अनूप पांडेय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, ताड़क जायसवाल आदि ने सहयोग किया।