काव्य विभूति सम्मान से अलंकृत हुए —कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 

*************************

अंबेडकरनगर । है क़ाबिलियत तुझ में यह तो कुदरत का करिश्मा है । इंसानियत का तक़ाज़ा है कि अहंकार से दूर रहो तुम ।। चर्चित कवि व मंच संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर उनके जज़्बात का एक नमूना हो सकता है मगर यह शेर इंसानी ज़िंदगी की हक़ीक़त को बयां कर रहा है । तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकरनगर के अकबरपुर विकासखंड के के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर में विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । जिज्ञासु शिक्षा के साथ-साथ कविता और साहित्य में अच्छी शौक़ रखते हैं । शैक्षिक , सामाजिक , साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रियता जिज्ञासु की पहचान है । विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच अनूठी व रोचक शिक्षण गतिविधियों के साथ शिक्षण अधिगम को प्रभावी बनाते हैं तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु । जिज्ञासु के साहित्य शौक़ का नतीजा है कि अब तक उनके दर्जनों काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें एक आईना जिज्ञासु की कलम से , मन का आँगन , एहसास दीप , अपराजिता , हरसिंगार , गीत गूंजते हैं , मधुमालती , कोविड-19 , दोहा सागर , कोहिनूर , काव्य ज्योति , जहां न पहुंचे रवि , जज़्बात जिज्ञासु के (गूगल बुक) , आया कोरोना मत डरोना (गूगल बुक) , साहस (गूगल बुक) , आदि व्यक्तिगत और साझा काव्य संग्रह शामिल हैं । जिज्ञासु के शैक्षणिक और साहित्यिक योगदान के कारण उन्हें अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं । सम्मान व प्रशस्ति पत्र की सूची में जनपद एवं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रशस्ति पत्र , साहित्य गौरव सम्मान , श्रद्धा साहित्य गौरव सम्मान , तुलसी मीर सम्मान , साहित्य सारथी सम्मान , युवा शक्ति सम्मान वर्ष 2020 , कोरोना योद्धा सम्मान , योद्धा रत्नम अवार्ड , समीक्षक गुरु सम्मान , सृजन श्री सम्मान , ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान 2020 , साहित्य भूषण सम्मान , श्री कमलेश्वरी मंडल स्मृति काव्य दूत सम्मान , प्रेमचंद सम्मान , पंडित दीन दयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान , हिमालयन रत्न सृजन सम्मान , राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति किसान दिवस सम्मान पत्र , पुलिस लाइन गणतंत्र दिवस प्रशस्ति पत्र , अंबेडकरनगर महोत्सव 2022 एवं अन्य साहित्यिक सम्मान हैं । समसामयिक अभियान जैसे स्कूल चलो अभियान , करो योग रहो निरोग / स्वच्छता अभियान में शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र का विशेष योगदान रहता है । हाल ही में भारत माता अभिनंदन संगठन पश्चिम बंगाल ( रजिस्टर्ड ) द्वारा आयोजित ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उत्तम काव्य प्रस्तुति हेतु भारत माता अभिनंदन सम्मान 2023 के अंतर्गत काव्य विभूति सम्मान से अलंकृत किया गया है । सम्मान प्राप्ति पर शिक्षकों , कवियों एवं साहित्यकारों ने जिज्ञासु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।