परिवंश फ़िल्म्स की नई,एलबम दिलजानिया का जबरदस्त आगाज,25 अप्रैल से इसकी वीडियो भी यूंट्यूब पर उपलब्ध


परिवंश फ़िल्म्स ने हाल ही में अपनी नई एलबम दिलजानिया रिलीज की है. शिल्पी सक्सेना द्वारा लिखा व गाया गया यह गाना पहले ही सभी म्यूज़िक प्लेटफार्म जैसे विंक सावन हंगामा व गाना आदि पर धमाल मचा चुका है और 25 अप्रैल से इसकी वीडियो भी यूंट्यूब पर उपलब्ध हो गई हैं और दर्शकों द्वारा काफी सराही भी जा रही है. दिलजानिया एलबम में एक सैनिक की कहानी को दर्शाया गया है तथा इसका निर्देशन शिल्पी सक्सेना ने किया है. दिलजानिया के निर्माता गौरव श्रीवास्तव व सह निर्माता पुनीत गोस्वामी है. दिलजानिया के मुख्य किरदार शिल्पी सक्सेना, निकिता श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव व संतोष याग्निक है.


संतोष याग्निक पहले भी फ़िल्म लुक्का छुपी व टीवी सीरियल गुड़िया हमारी सब पर भारी में अपने कॉमेडी से दर्शकों को लुभा चुके है, परन्तु इस बार वह एक निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे, दिलजानिया की शूटिंग जौनपुर तथा प्रयागराज में संपन्न हुई है इसमें म्यूजिक गौरव श्रीवास्तव ने दिया है तथा इसके म्यूजिक अरेंजर अमन कुमार है.
जल्द ही परीवंश फिल्म्स की कई और एलबम जैसे करके बहाना, जालिमा, दम बिरयानी, कशिश आदि रिलीज होने वाली है.