निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने हेतु जनपद में बना स्काउट गाइड का मास्क बैंक-डीआईओएस


बस्ती।अध्यक्ष लोक सेवा आयोग एवंप्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड डॉ. प्रभात कुमार (आईएएस) के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में स्काउट गाइड के सहयोग से कोरोना की लड़ाई में शामिल लोगों के लिए नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मास्क बैंक बनाया गया है, मास्क बैंक में जनपद के स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर के द्वारा स्वनिर्मित मास्क का संकलन किया जायेगा, इसके उपरांत प्रशासन को उपलब्ध कराने की योजना है जिससे जरुरतमन्द लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जा सके।


यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ. बृजभूषण मौर्य ने बताया कि जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह एवं जनपद के समस्त स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के सहयोग से मास्क बैंक का संचालन किया जायेगा।