लाक डाउन उलंघन में बीयर की दुकान का लाईसेंस डीएम ने किया निलंबित,कारण बताओ नोटिस जारी

बस्ती04 मई 2020, जिलाधिकारी/लाईसेन्स प्राधिकारी आशुतोष निरंजन ने छपिया खास तहसील भानपुर की बीयर की दुकान का लाईसेन्स निलम्बित करते हुए अनुज्ञापी को 20 मई को कलेक्टेªट स्थित कार्यालय में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।


उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को इस दुकान को खोलकर भीड़ एकत्रित कर बीयर बेचा जा रहा था, जो की कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान नियमों का उल्लघन है। इसके लिए उन्हें नोटिस दी गयी थी, जो की भ्रामक तथ्यों से परे तथा असंतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने बीयर की दुकान खोलकर भीड़ एकत्र करना एवं बीयर बेचना अत्यन्त गम्भीर अपराध की श्रेणी में पाया है इसलिए उसका लाईसेन्स निलम्बित कर दिया है।