केजरीवाल ने शराब पर 70% कोरोना टैक्स लगाया,पीने वालों को अब एमआरपी का 70% ज्यादा देना होगा,

सोमवार रात दिल्‍ली सरकार ने महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते हुए शराब पर विशेष कोरोना फीस लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब राजधानी में शराब के दाम बढ़ सकते हैं। आदेश के अनुसार शराब की बोतल की एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्‍स लगाया जाएगा, जिसे कोरोना टैक्‍स कहा गया है। लॉकडाउन के बीच आज शराब की दुकानों को खोलने की छूट क्‍या मिली, लोगों ने सामाजिक व शारीरिक दूरी के सारे नियम ताक पर रख दिए। कई राज्‍यों सहित राजधानी दिल्‍ली में भी पीने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। ऐसे में दिल्‍ली सरकार ने सोमवार की रात को अहम फैसला लिया।



इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ दुकानों पर अफरातफरी देखी गई। अगर हमें शारीरिक दूरी और अन्य नियमों के उल्लंघन के बारे में जानकारी मिलती है तो उस इलाके को सील करना पड़ेगा और छूट वापस ले ली जाएगी।


दुकान मालिकों को जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर किसी दुकान पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन होता है तो दुकान बंद कर दी जाएगी। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि बाहर निकलते वक्त मास्क लगाएं , शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथ धोते रहें।


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image