बिकास खंड कुदरहा के ग्राम  पंचायत मुरादपुर,बस्ती, कैरोटीन सेंटर के मजदूर भूखे सोने को है मजबूर


बस्ती, 1अप्रैल कोहैदराबाद से लौटे अपने गांव मिर्जापुरजा रहे लोगों को स्थानीय पुलिस वस्वास्थ टीम ने गांव के स्कूल में कवराइंटें कर दियाकोरोनटाइन किये गये लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है --- प्राथमिक विद्यालय पर हैदराबाद से आए राकेश s/o रामबूझरत सुनील s/o मनीराम जोगीन्दर s/o इंद्रजीत शनि राजभर s/o रामबुझारत अनूप राजभर s/o संजू राजभर से पूछने पर लोगो ने कहा कि हम अपने राजस्‍व गाँव मिर्ज़ापूर पर पहुचते ही कुछ पुलिस व डॉक्टर के द्वारा हम सभी 5 लोगो को प्राथमिक विद्यालय पर लाकर कोरोन्टाइन किया गया उसके बाद कोई भी हम लोगों की खबर लेने नहीं आया
 ग्राम पंचायत के मुखिया से बात करने पर ग्राम प्रधान ने कोई सहयोग  
करने से साफ इनकार कर दिया और अभी तक इनका कोई सहयोग नहीं हो रहा है 
इन सभी ने बताया कि न तो मेरे सोने की ब्यवस्था है और न ही खाने की 
और हम सभी भूखे पेट सोने को मजबूर हैं।गाँव के प्रधान से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि यह राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है ओ लोग ब्यवस्थाकरेंगे हमने लेखपाल को सूचना दे दिया है हमको इस मद के लिए कोई धन नहीं मिला है।