आज से बैंको है पैसा निकालने के नियम बदले, खाता नंबर के हिसाब से मिलेगी पैसा निकालने की तारीख



नई दिल्ली: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। जिनके जनधन खाते में सरकार पैसा डालकर मदद उपलब्ध करवा रही है। पिछले महीने जनधन खाते में पैसा आने के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं बैंकों में पहुंच गई थीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। पिछली बार से सबक लेते हुए इस बार बैंकों ने पैसा निकालने के नियमों में बदलाव किए हैं, ताकी कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके।



खाता नंबर के हिसाब से सबको मिली तारीख
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की ओर से पेश किए गए नए नियमों के मुताबिक अब आप रोजाना बैंक खाते से पैसा नहीं निकाल सकेंगे। इसके लिए अलग-अलग बैंक अकाउंट नंबर वालों के लिए अलग-अलग तारीख जारी की गई है। जिसके तहत जिनकी खाता संख्या का अंतिम नंबर 0 और 1 है, उन्हें 4 मई यानी आज पैसा निकालने की अनुमति दी गई। इसी तरह जिनका अंतिम अकाउंट नंबर 2 या 3 होगा उन्हें 5 मई को पैसा निकालने की इजाजत होगी। अगर आपका अंतिम अकाउंट नंबर 4 या 5 है तो आप 6 मई को पैसा निकाल सकते हैं। इसी प्रकार 6 या 7 नंबर वालों को 8 मई और 8 या 9 अंतिम नंबर वालों को 11 मई को बैंक से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी।
एटीएम पर नहीं लागू ये नियम
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुताबिक बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इस वजह से ये नियम लागू किए गए हैं। फिलहाल अभी 11 मई तक के लिए ही ये नियम हैं। इसके बाद प्रतिबंध को हटा लिया जाएगा और ग्राहक किसी भी दिन पैसा निकाल सकेंगे। आईबीए ने साफ किया है कि 11 मई तक पैसा निकालने की कोई सीमा नहीं तय की गई है। ग्राहक अपने हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं। वहीं तारीख वाला नियम बैंक एटीएम पर लागू नहीं होगा। ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, इसके एवज में उनसे पहले की तरह अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
आज से आना शुरू हुई दूसरी किस्त
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संकट में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशव्यापी लॉकडाउन के एक दिन बाद 26 मार्च को ही अप्रैल महीने से महिला जनधन खातों में तीन माह तक 500-500 रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने बताया कि सरकार मदद की दूसरी किस्त आज से भेजी जा रही है। लाभार्थियों को यह पैसा निकालने के लिए एक सारिणी जारी की गई है। खाता धारक सारिणी के अनुसार ही बैंक पहुंचे ताकि कोरोना संकट में भीड़ होने से बचा जा सके।