टेस्टिंग किट, पर्सनल प्रोटेक्शन किट, मास्क, ग्लबस और दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की मांग सप्ताह पूर्व हो:-डीएम

बस्ती 08 अप्रैल 2020, सू.वि., जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत टेस्टिंग किट, पर्सनल प्रोटेक्शन किट, मास्क, ग्लबस और दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का निरन्तर आकलन करें तथा एक सप्ताह पूर्व इसकी मांग प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कमी की वजह से कोरोना के रोकथाम, बचाव एवं इलाज में बाधा नही आनी चाहिए। वे कलक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के कोर गु्रप के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने निर्देश दिया कि मेडिकल कालेज, ओपेक कैली अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन भर्ती होने वाले कोरेाना सम्भावित मरीजों/पाॅजटिव कान्टेक्ट वाले व्यक्तियों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर नियमित रूप से उपलब्ध करायी जाय। एसीएमओं डाॅ0 सीएल कन्नौजिया तीनों अस्पताल की सूचना एकत्र कर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करायेंगे।



उन्होने कोरेन्टाइन और आइशोलेसन वार्ड में रखे गये मरीजों से संयमित एवं अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कोरोना मरीज के इलाज में लगे डाॅक्टर अपने घर नही जा सकते इसलिए उनके ठहरने की व्यवस्था होटल में की गयी है ताकि उनका परिवार संक्रमण से सुरक्षित रहे।
उन्होने कहा कि कोरोना पाॅजटिव से मृतक हरनैन के सम्पर्क में आये सभी सम्भावित व्यक्तियों का टेस्ट कराया जायेंगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी। उसके सम्पर्क में आये सम्भावित व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करायी गयी है परन्तु यदि किसी अन्य व्यक्ति का भी सैम्पल लेना आवश्यक हो तो डियूटी पर तैनात डाॅक्टर इसका निर्णय ले सकते है। प्रतिदिन लिए गये सैम्पल को उसी दिन टेस्टिंग लैब भेजने के लिए उन्होने निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 नवनीत कुमार, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, श्रीप्रकाश शुक्ल, डाॅ0 वीएन शुक्ल, डाॅ0 शोमेश, डाॅ0 ओपी सिंह, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 आरएस सिंह तथा विष्णुदेव नाथ भी उपस्थित रहे।