टीम भावना से कार्य कर के ही कोरोना का हरा सकते हैं-प्रेम प्रकाश मीना, स्काउट का योगदान सरहानीय है


बस्ती।कोविड-19 वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चल रहे,बस्ती फाइट्स कोरोना कोविड-19 अभियान के तहत मोबाइल वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार लोगों को गमझे का प्रयोग, समय समय पर हाथों को धोने,साफ सफाई रखने,जरूरत मन्दों को जीवन उपयोगी राहत सामग्री उपलब्ध कराने आदि उद्देश्य वाली मोबाइल राहत वाहन को प्रेम प्रकाश मीना जॉइंट मजिस्ट्रेट आईएएस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,कहा कि हर जरूरत मन्द तक राहत सहायता पहुँचाना,शान्ति व्यवस्था लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन 


हमारी प्राथमिकता है।स्काउट का योगदान सराहनीय है।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष ध्यान देने की अपील किया।
 सचल वाहन द्वारा आज 
हर्रैया विकास क्षेत्र के संसारीपुर,लबदहिया,त्रिलोकपुर,लवदहा,संसारीपुर,रमया गांव के दिब्याग जन को रसद सामग्री,सैनिटाइजर देते हुए आरोग्य सेतु ऐप, सामाजिक दूरी आदि के बारे मे जागरूक किया गया।
 जरूरत मन्दों के बीच राहत सामग्री वितरित करते हुए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप,सोशल डिस्टेंनसिंग के प्रति
जागरूकता अभियान में  तहसीलदार हर्रैया चंद्र भूषण प्रताप,नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी,जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन,कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड,बेन्नी पॉल निदेशक दिशा का योगदान रहा।