सोशल डिस्टेंस अपनाना ही कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय है कुछ जानवरो में भी होती है ये:-टी पी मिश्रा पशु चिकत्साधिकारी


सन्त कबीर नगर - वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित सभी दिशा निर्देशो का अनुपालन करना ही हर नागरिक के लिए जरूरी है जैसे सोशल डिस्टेंसिंग , छुआछूत , से जितना हो सके उतना ही बचाव करने का हर नागरिक का नैतिक जिम्मेदारी होती है । जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी टी पी मिश्रा के निर्देश पर ट्रेनिग से वापस आयी डाक्टरो की टीम से मुलाकात के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां ओ पी मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी जानवरो मे जैसे गाय , भैंस , बकरी आदि मे लक्षण नही पाये जाते वही कुत्ते और बिल्ली मे कोरोना वायरस का लक्षण पाया जाता है । ऐसे मे इनसे से भी दूरी बनाये रखने की जरूरत है ।श्री मिश्र ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रोफेसर द्वारा ट्रेनिग के दौरान बताया गया कि हाथ धुलने के लिए सुमन के पद्धति का इस्तेमाल करना चाहिए उसे परिभाषित करते हुए बताया कि एस मतलब सीधा एम मतलब उलटा हथेली , मुट्ठी, नाखून एवं कलाई को कमसे कम छब्बीस सेकंड तक धुले और इस तरह से दिन भर मे किसी चीज के सम्पर्क मे आने पर हाथ को धोते रहे । यही इस वायरस से बचने का मुख्य साधन है इसी तरह से वन हेल्थ वन प्रोग्राम के तहत बताया गया कि सबका स्वास्थ्य बना रहे इसकी भी बराबर जांच होती रहे । क्यो कि समाज एक कड़ी है जिस कड़ी से मानव पशु पक्षी पेड़ पौधे सबका अपना स्वास्थ्य है । कीट नाशक दवाओ का इस्तेमाल आम जनमानस करता है जिसका असर अधिकतम होने पर मानव पशु पक्षी आदि के ऊपर विपरीत असर करता है । इसलिए वन हेल्थ वन प्रोग्राम के तहत सबका जांच समय- समय पर जांच होती रहनी चाहिए । इस दौरान डां राकेश तिवारी , डां मोहिन्दर प्रसाद , डां एस के शर्मा , डां आर के निगम , डां योगेश उपाध्याय , डां आर के पटेल , डां दिनेश वर्मा आदि उपस्थित रहे ।


(जितेंद्र पाठक)