श्रम सचिव सुरेश चन्द्रा एवं आईजी विजय भूषण ने हाॅटस्पाट एरिया तुरकहिया, जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड, तथा सेण्ट्रल मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया

बस्ती 29 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस के लाकडाउन के दौरान प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा तथा आईजी विजय भूषण ने हाॅटस्पाट एरिया तुरकहिया, जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड, तथा सेण्ट्रल मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा भी उपस्थित रहे।
हाॅटस्पाट एरिया तुरकहिया में फायरब्रिगेट की गाॅड़ी द्वारा सेनेटाइजेशन किया जा रहा था। पिकअप द्वारा जरूरतमंद लोगों को सब्जी उपलब्ध करायी जा रही थी। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि हाॅटस्पाट एरिया में सभी लोगों को सब्जी, दूध, फल आदि समय से उपलब्ध हो जाय। इस दौरान साफ-सफाई, शारीरिक दूरी तथा सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाय।
प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में कोरेाना वायरस मरीजो के लिए तैयार आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा यहाॅ उपस्थित स्टाफ का हौसला अफजाई किया। उन्होने कहा कि महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति में मरीजो की सेवा मानवता के लिए वरदान है। उन्होने वहाॅ पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा मानको पर संतोष व्यक्त किया तथा इसको बनाये रखने का निर्देश दिया।



सेण्ट्रल मेडिकल स्टोर में उन्होने कोरोना वायरस के लिए आवश्यक सामान पीपीइकिट, कोरोना टेस्टिंग किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सीडीओ सरनीत कौर बो्रका ने बताया कि स्टोर में 25 से 30 दिन के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान की उपलब्धता है। किसी चीज की कमी नही है।
प्रमुख सचिव ने ईलाहाबाद बैंक जाकर वहाॅ पर कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया। बैंक पहुॅचने पर गार्ड ने हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। बैंक के अन्दर लगभग 05 खाताधारक विभिन्न कार्यो से उपस्थित थे। प्रमुख सचिव ने यहाॅ पर शारीरिक दूरी मेनटेन करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि खाताधारको के लिए पीने का पानी रखा जाय। शाखा प्रबन्धक आशीष अग्रवाल ने बताया कि बैंक में खाताधारको के बीच शारीरिक दूरी बनाने के साथ-साथ गेट पर तथा काउण्टर पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है।
प्रमुख सचिव ने अधिकारियों के साथ सरला इण्टरनेशनल एकेडमी, महरीपुर में रामसहाय सिंह आईटीआई तथा श्रीमती शान्ति सिंह इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरला इण्टरनेशलन एकेडमी में टेस्टिंग कम कोरेन्टाइन सेण्टर बनाया जायेंगा। यहाॅ पर लगभग 190 लोग ठहराये जा सकते है। यहाॅ सभी कमरों में एक गज की दूरी बनाते हुए फोल्डिंग चारपाई एवं बेड लगा दिया गया है। भोजन के लिए किचन की भी व्यवस्था पूरी हो गयी है। बाकी दोनेा कालेज को भी कोरेन्टाइन सेण्टर बनाया जायेंगा।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, संयुक्त निदेशक डाॅ0 जावेद हयात, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, सीओ गिरिश सिंह, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।