शासन ने पत्र लिखा,कोरोना के इलाज में आयुष आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी पद्धतियों का होगा उपयोग


बस्ती। उत्तर प्रदेश में कोविड 19  खिलाफ लड़ाई में आयुष आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धतियों का सहयोग लेगी। इस संबंध में विशेष सचिव आयुष उत्तर प्रदेश शासन राजकमल यादव ने निदेशक आयुर्वेद,होम्योपैथी एवं यूनानी सेवाओं को पत्र लिख कर  आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड 19 से रोकथाम में आयुष के उपयोग के संबंध में जारी एडवाइजरी को लागू करने के निर्देश  दिये हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष औषधियों के प्रयोग की सलाह दी गई है इनके प्रयोग से कोविड 19 के संक्रमण से निपटने में सहयोग मिलेगा। केंद्रीयब होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ  अनुरूद्ध वर्मा एवम होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ वी के वर्मा ने कहा है कि गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोआ, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड आदि प्रदेश इनका पहले से प्रयोग कर रहे हैं और कोविड 19 से रोकथाम में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए हैं।उन्होंने सरकार से इसके व्यापक प्रचार प्रसार का आग्रह किया है जिससे जनता इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके और उत्तर प्रदेश शीघ्र कोरोना मुक्त हो सके।डॉ वर्मा ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 शक्ति  होम्योपैथिक औषधि की चिकित्सक की सलाह से लेने की सलाह दी गई है।