सीएम योगी ने किया वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सांसद हरीश द्विवेदी से संवाद


 बस्ती। कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने सांसद से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करके जिले में कोरोना से बचाव एवं तैयारियों का समीक्षा किया।


मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सभी परेशान है। ऐसे में उन लोगों की मदद करना जरूरी है जो मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। कार्यकर्ताओं के द्वारा उन परिवारो के घरो में जाकर राशन दिया है। उन्होंने अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी ऐसे लोगों की मदद करने की अपील की। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को एवं केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा आम लोगों के लिए किए जा रहे प्रयास व दिए जा रहे सुविधाओं को लोगों तक अधिक से अधिक पहुँचाने के लिए हम लोगो को लगातार प्रयास कर रहे हैं। कहा कि सरकार आम जनमानस के संरक्षण हेतु अनेक संभव प्रयास कर रही है। कोरोना को लेकर प्रशासन के आदेश का अक्षरशरू पालन करें। कम से कम घर से बाहर निकलें। अगर, जरूरत पड़े, तब ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना का वायरस एक-दूसरे में मिलने से ही मुख्य रूप से फैलता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि बचाव और सतर्कता की इस संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। राशन किट पैकिंग एवं वितरण में प्रमोद पांडेय, बृजभूषण पांडेय, केके दूबे, राजेश पाल चैधरी, नितेश शर्मा, अभिनव उपाध्याय, जीडी मिश्र, दिलीप पांडेय, आलोक पांडेय, वैभव ने सहयोग किया।