सर्राफा एंव स्वर्ण व्यवसायी संघ द्वारा भी लाक डाउन में समाज को राहत किट बाटने का कार्य जारी

बस्ती:-सर्राफा एंव स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कुंदन वर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा लाक डाउन मे लगातार जरूरतमंदो को खाद्यान्न किट (जिसमे चावल, दाल,आटा सब्जी तेल, नमक, मसाला है )का वितरण तथा मास्क बाँटकर कोरोना संक्रमण से जागरूक किया जा रहा है, 



खाद्यान्न वितरण में विशेष रूप से निम्न मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदारों, जिसके पास राशनकार्ड न हो, निराश्रित, बिमार लोगो का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैउन्होंने यह भी बताया किअबतक संगठन द्वारा कुल 124 खाद्यान्न किट व 1500 मास्क बाँटे गए हैं



सेवा कार्य में सहयोगी रहे विश्वनाथ सोनी, रामकृष्ण सोनी, रामानन्द सोनी, ताना जी मराठी, राकी सोनी, मनोज सर्राफ, पंकज सर्राफ, हरिमोहन वर्मा, बजरंगी लाल, गौतम चावला, पेड़ा लाल सर्राफ, बसन्त लाल गलाई वाले, बैजनाथ सोनी"पिल्लू",जगन सोनी, बब्लू सोनी, सपन सर्राफ आदि का सहयोग रहा।अभी राहत बाटने का कार्य जारी रहेगा और वास्तविक जरूरतमंदो एवं समाज के लोगो की मदद जारी रहेगी।