सरकार के हर निर्देश का पालन कोविड-19के समाप्ति तक करना जरूरी-चन्द्रमणि पाण्डेय


बस्ती।कोविड-19के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता हो या मास्क व खाद्यान्न का वितरण हर क्षेत्र में समाज के सहयोग से अपनी टीम के साथ अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने न केवल समाज व व्यक्तिगत प्रयास से जरूरत मंद लोगों को स्वम् व अधिकारियों के माध्यम से अब तक 600से अधिक परिवारों हेतु खाद्यान्न मास्क व अन्य संसाधन उपलब्ध करा चुके हैं अपितु गांवों में उनकी सकृयता से निरन्तर सेनेटराइज का छिडकाव जारी है इसी क्रम में आज क्षेत्र के संग्रामपुर ग्रामसभा के विभिन्न गांवों में तीसरी बार छिडकाव कार्य कराया गया श्री पाण्डेय ने कहा कि कोविड-19के संक्रमण समाप्ति तक हमें हर आवश्यक निर्देशों का अनुपालन करना होगा निश्चित हमारी एकजुटता व सकृयता कोरोना को हरायेगा उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से डरने की नहीं लडने की जरूरत है इस मौके पर ग्रमीणों व सफाई कर्मियों के साथ साथ विवेक पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे