सपा के वृजेश का राहत अभियान,आवास विकास, आदि क्षेत्रों के जरूरतमंदों में खाद्यान्न आदि का वितरण किया


बस्ती। लॉक डाउन के कारण कोई भूखा न रहे, कोई जरूरतमंद परिवार परेशान न हो इस संकल्प को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र द्वारा मंगलवार को भी सहयोग का सिलसिला जारी रहा।
सपा नेता वृजेश मिश्र ने स्काउट भवन के पीछे, आवास विकास, आदि क्षेत्रों के जरूरतमंदों में खाद्यान्न आदि का वितरण किया। इष्ट देव पांडे, विंध्याचल, रविशंकर शुक्ला, अनिल कुमार चौधरी, विजय कुमार पाण्डेय, कन्हैया चौधरी, हरीश यादव  आदि ने सामग्री वितरण  में सहयोग किया।