सपा के बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जरूरतमंदों का राशन व रोजमर्रा के जरूरतों की अन्य वस्तुयें वितरित की


बस्ती।लॉकडाउन  के पहले दिन से ही युवा समाजसेवी एवं बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जरूरतमंदों का राशन व रोजमर्रा के जरूरतों की अन्य वस्तुयें बांट रहे हैं।  आज उन्होने वाल्टरगंज के भिरिया में करीब 200 परिवारों को राहत किट प्रदान किया। उन्होने जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। और कहा किसी कीमत पर भूखा नही सोने देंगे। उन्होने बताया यह सिलसिला जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जारी रहेगा।



यह उनकी दृढ इच्छा शक्ति ही है कि अब तक हजारों परिवारों की मुश्किलें आसान कर चुके हैं। अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि वे अनेकों परिवारों के निकट जाकर उनकी परेशानियां देख चुके हैं, सरकारी व निजी स्तर से ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन यह पर्याप्त नही है। ऐसे में सक्षम लोगों को आगे आकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है। दीपक सिंह, अंकित सिंह राना, अंशुल यादव, विकास त्रिपाठी, आशु यादव, अभिषेक सिंह, अनिल यादव, चंदन सिंह, पवन चैधरी, संजय मिश्रा आदि का योगदान रहा।