संत कबीरनगर, दो नए मरीजों सहित अब कुल 23 कोरोना पोजिटिव,डीएम रवीश गुप्त ने नए मामलों की पुष्टि



संतकबीनगर: - संतकबीरनगर जिले में दो नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कस्बा मगहर की 25 वर्षीय महिला और कस्बा बखिरा से सटे परतिया गांव रहने का वाला 27 वर्षीय युवक शामिल है। सोमवार रात दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बता दें कि अब तक जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। देवबंद से आए मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले के छात्र समेत परिवार के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब छात्र के परिवार के संपर्क की ही रहने वाली मगहर कस्बे की 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।


इसी तरह परतिया गांव का रहने वाला मुबंई से आया 27 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएमओ डॉक्टर हर गोविंद सिंह और डीएम रवीश गुप्त ने नए मामलों की पुष्टि की। एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि महिला मगहर निवासी देवबंद से आए कोरोना पॉजिटिव छात्र की रिश्तेदारी है। 


वहीं, दूसरा युवक परतिया गांव का है। 25 अप्रैल को वह मुंबई से लौट रहा था और बस्ती में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image