संत कबीरनगर, दो नए मरीजों सहित अब कुल 23 कोरोना पोजिटिव,डीएम रवीश गुप्त ने नए मामलों की पुष्टि



संतकबीनगर: - संतकबीरनगर जिले में दो नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कस्बा मगहर की 25 वर्षीय महिला और कस्बा बखिरा से सटे परतिया गांव रहने का वाला 27 वर्षीय युवक शामिल है। सोमवार रात दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बता दें कि अब तक जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। देवबंद से आए मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले के छात्र समेत परिवार के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब छात्र के परिवार के संपर्क की ही रहने वाली मगहर कस्बे की 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।


इसी तरह परतिया गांव का रहने वाला मुबंई से आया 27 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएमओ डॉक्टर हर गोविंद सिंह और डीएम रवीश गुप्त ने नए मामलों की पुष्टि की। एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि महिला मगहर निवासी देवबंद से आए कोरोना पॉजिटिव छात्र की रिश्तेदारी है। 


वहीं, दूसरा युवक परतिया गांव का है। 25 अप्रैल को वह मुंबई से लौट रहा था और बस्ती में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।