संत कबीरनगर:-डीएम के निर्देश पर एक सौ राहत किट वितरित, चार दिन में चार सौ किट बांटे जाएंगे


सेमरियावां संतकबीरनगर।चीन के वुहान सहर से निकला कोरोना वायरस जो खतरनाक साबित हो रहा है,आज कोरोना वायरस लगभग 203 देशों को प्रभावित कर चुका है,इससे बचने के अनेकों उपाय किया जा रहा है,देश के प्रधानमंत्री व सुबे के मुख्य मंत्री द्वारा 21 दिन का लाकडाउन जारी है,लाकडाउन होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों व असहायों एवं गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,इन ग़रीबो,असहायों व मजदूरों की सहायता करने के लिए आगे आये अनेको ज़िम्मेदार जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता से मिली अनुमति के बाद जामिया इस्लामिया दरियाबाद व जामिया तालीमी व रिफाही फाउंडेशन के संरक्षक डॉ अब्दुल बारी मदनी व अब्दुल फतताह की पहल पर जनपद के चार सौ जरूरतमंदों को निःशुल्क राहत सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया है।शुक्रवार के दिन दरिया बाद व कथकपुर्वा आदि गांव के सौ से अधिक जरूरतमंदों को किट वितरित किए गए।


जामिया इस्लामिया दरीयाबाद के प्रबन्धक अतीकुरहमा न नदवी व अब्दुस समी मदनी ने बताया कि वितरण के समय सोसल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया।अनावश्यक भीड़ न हो इसके मददे नजर डोर  टू डोर राहत सामग्री पहुंचाई गई।उन्होंने बताया कि राहत सामग्री वितरण गरीब असहाय मजदूर व बुनकर लोगों को लाक डाउन के चलते हो रही परेशानी में एक छोटी सी मदद है।दो किट में आवश्यक खाद्य सामग्री दी जा रही है।यह वितरण कार्य चार दिन तक जारी रहेगा।लोगों से अपील किया गया अनावश्यक घर से बाहर न निकलें,सामाजिक दूरी बनाए रखें,लाक डाउन का पालन कर खुद सुरक्षित रहें।जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर मो फ़ैज़,जफीर अली मौजूद रहे।


(जितेन्द्र पाठक)