मे मातृशक्ति सेवा मण्डल ने इस वैश्विक कोरोना महामारी के समय एवं एक वर्ष से अनवरत प्रतिदिन 2500 से लेकर 3000 लोगों तक एक फोन पर अन्नपूर्णा रसोई के सहयोगियों के माध्यम से जरूरतमंदो के द्वार पर भोजन और राशन सामग्री पहुंचा रही है, कभी - कभी यह संख्या 5000 के भी पार कर दी है, इस सेवा - भाव के संकल्प सेवा के भाव को देखते हुये युवा ,समाज सेवी प्रमुख प्रतिनिधि बनकटी अमित सिंह ,(RBS )ने पर्याप्त मात्रा राशन और सब्जी देकर, मा अन्नपूर्णा निःशुल्क रसोई का सहयोग किया और आश्वासन दिया कि मा अन्नपूर्णा रसोई का आगे भी सहयोग करता रहूंगा
समाज सेवी प्रमुख प्रतिनिधि बनकटी अमित सिंह ,(RBS )ने राशन सब्जी से अन्नपूर्णा रसोई का सहयोग किया