सदर विधायक दयाराम चौधरी ने राजा बाजार सूर्यबली गंज में लगभग 50 जरूरतमंदो में राशन किट व मास्क वितरित किया। 


विधायक दयाराम चौधरी ने जरूरतमंदों में बांटे खाद्यान्न, दिया बचाव की जानकारी


बस्ती । कोरोना संकट के समय में लॉक डाउन के दौरान किसी जरूरतमंद परिवार को भूख का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य से सदर विधायक दयाराम चौधरी ने 1 मीटर दूरी का पालन करते हुये पुरानी बस्ती क्षेत्र के राजा बाजार सूर्यबली गंज में लगभग 50 जरूरतमंदो में राशन किट व मास्क वितरित किया। 
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की बीमारी अमीरी, गरीबी, जाति, धर्म  नहीं देखता। लोग स्वयं मास्क या अगौछे से अपना बचाव करें और लॉक डाउन का पालन कडाई से करें। कहा कि एकजुटता का ही परिणाम है कि दुनियां के देशों की अपेक्षा भारत की स्थिति बेहतर है किन्तु हमें लगातार सतर्क रहना होगा। लोगों से कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिये चलायी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।
जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न वितरण में मुख्य रूप से  विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र यादव, जगदम्बा चौधरी आदि ने योगदान किया।