बस्ती। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने ओपेक कैली अस्पताल तथा महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी प्रमुख स्थानों पर जहां लोगों का आना जाना है वहां नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए। साथ ही ड्यूटी में लगे कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ, संविदा कर्मियों की कोरोना वायरस की जांच कराई जाए।
ओपेक कैली अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने क्रिटिकल केयर यूनिट जहां पर 10 वेंटिलेटर स्थापित हैं, का निरीक्षण किया। उसके अलावा नर्सेज हॉस्टल को देखा जहां पर स्टाफ को कोरेनटाइन करने के लिए 36 कमरों को तैयार रखा गया है।
महर्षि वशिष्ठ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल, इंटर्न गर्ल हॉस्टल का निरीक्षण किया। अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता ने बताया कि यहां पर कुल 102 लोगों को कोरेंटिन में रखा गया है। प्रमुख सचिव ने इनके खान-पान, थर्मल टेस्ट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
प्रमुख सचिव ने इस बात पर बल दिया कि इनकी सेवा में लगे हुए सभी डॉक्टर, नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ को पूरी सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए। फुल सुरक्षा किट में ही यह अपनी सर्विसेज प्रदान करें।इनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, प्रधानाचार्य डॉ नवनीत कुमार, सीएमएस डॉ० जीएम शुक्ला, डिप्टी सीएमओ डॉ०सी के वर्मा, पुलिस नोडल अधिकारी विजय भूषण, स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ जावेद हयात, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, सीओ गिरीश सिंह उपस्थित रहे।