सामूहिक प्रयास से हारेगा कोरोना-प्रमुख सचिव


बस्ती
कोरोना को हराने के लिए जनपद के सभी नागरिकों को लॉक डाउन का पालन और सभी के सामूहिक प्रयास से हम कोरोना को हराने में सफल होंगे।यह विचार प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन सुरेश चंद्रा आई ए एस ने व्यक्त किया,वे बस्ती फाइट्स कोविड-19 पायलेट प्रोजेक्ट वाहन को रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसका लक्ष्य सुदूर ग्रामीण इलाकों में मदद पहुंचाने,कोरोना से बचाव के तरीकों से अवगत कराना है।
सचल राहत वाहन से आज खम्हरिया सुजात,मिरजापुर,हाही, करमडाडे,त्रिगनौता गांव के चिन्हित दिब्यांग जन को राहत सामग्री प्रदान  किया गया,पीए सिस्टम द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।



जागरूकता अभियान में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका,अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र,विजय भूषण 
पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ,पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना,पंकज अपर पुलिस अधीक्षक, गिरीश चन्द्र सिंह सीओ सिटी,रंजीत रंजन जिला आपदा विशेषज्ञ आपदा प्रबंध प्राधिकरण, कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,बेन्नी पॉल निदेशक दिशा संस्था आदि मौजूद रहे।