राजधानी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या,आरोपी स्वयं पहुंचा थाना


लखनऊ। कोविड-19 संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके के गोदौली गांव में एक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की गंडासे से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है।
घटना जिले के बंथरा क्षेत्र के गोदौली गांव की है। जानकारी के मुताबिक अजय सिंह ने अपने बेटे के साथ मिलकर पारिवारिक जमीन में हिस्सा ना देने को लेकर अपने माता-पिता, छोटे भाई उसकी पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या गंडासे से काटकर कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद आरोपी युवक खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।पुलिस के मुताबिक आरोपी तीन साल पहले बेची गई जमीन के हिस्सा की मांग कर रहा था। जो बीते 20 सालों से परिवार से अलग रह रहा था। मरने वालों में अजय के पिता अरुण सिंह उनकी पत्नी रामदुलारी,अजय का छोटा भाई अरुण सिंह उसकी पत्नी रामसखी,अरुण का 9 वर्षीय बेटा सौरभ और अरुण की 2 वर्षीय बेटी सारिका शामिल है। उधर एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image